छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय त्यौहार पर हर घर तिरंगा लहराने के चक्कर में हो रहा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा का अपमान ।

The Question News

 

The Question News

 

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को हर घर में लहराना देश का शान बताकर पूरे देश में हर घर तिरंगा लहराने का फरमान जारी किया था। जिससे राष्ट्रीय त्यौहार जैसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराकर तिरंगा झंडा का मान बढ़ाया जा सके । लेकिन सरकार की इस नीति से जितना मान राष्ट्रीय ध्वज को मिलता है उससे कहीं ज्यादा अपमानित होना पड़ रहा है । सरकार के इस नीति से उस घर में भी तिरंगा झंडा पहुंच गया है जिसे तिरंगा झंडा का महत्व नहीं पता है । साथियों ने आज दिनांक 22जून 2024 को ग्राम पंचायत कहगांव के अंतर्गत ग्राम तेलीटोला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ( सीजी ) में सौर ऊर्जा चलित नल की पानी टैंक की सीढ़ी पर देश का शान तिरंगा झंडा को लटकते हुए देखा  । मुझे इस बात को लेकर बड़ी दुख हुआ कि मेरे देश के लोगों को अब तक तिरंगा झंडा का महत्व नहीं पता है । लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के ऐसी स्थिति का जिम्मेदार तिरंगा झंडा को कहीं पर भी लटकने वालों से ज्यादा सरकार की है । क्योंकि जिसे तिरंगा झंडा का महत्व नहीं पता है । उन्हे भी तिरंगा दिया है भाजपा की सरकार ने । और यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी एक प्राइवेट स्कूल मे तिरंगा झंडा से खिलवाड़ करके पिल्हर पर लपेटने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।

 

 

News ,    संपादक की कलम ✍️ से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button