छत्तीसगढ़

नारायनपुर अबूझमाड़ में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अबूझमाड़ बचाओ मूहिम से बौखलाए माओवादी ।

The Question News

 

The Question News

 

नारायणपुर के अबूझमाड़ के दशकों से आतंकवादियों का दंश झेल रहा है । नारायणपुर अबूझमाड़ में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं अबूझमाड़ बचाओ मोहिम में अलग-अलग पुलिस नक्सली मुठभेड़में सुरक्षाबालों को बड़ी सफलतामिली है। सुरक्षाबालों मैं कहीं आतंकवादियों को मार गिराया है । जिससे बखला आतंकवादियों ने अबूझमाड़ के ग्रामीणों को पुलिस का मुखबीर बताते हुए मौत का घाट उतार रहें हैं । बीते दिनों में पसुरक्षा बालों की कार्यवाही से बौखलाए माओवादीयों ने ग्राम मुरसुलनापा के दो भाइयों को उठाकर ले गए और उन्हें पुलिस का मुखबिर का आरोप लगाते हुएऔर एक भाई को पुलिस में होने की बात करते हुए खेत में हत्या कर दी गई थी , और एक माह बाद उसके परिवार वालों को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया । जिसमे आतंकवादियों से पीड़ित परिवार के 15 सदस्य बेघर हो गए और जिला मुख्यालय में आकर बस स्टेंड के एक सेड के नीचे आश्रय लिया है । 

 आतंक वाद से पीड़ित युवक रैनू ने बताया कि आतंकियों ने उसके दो बड़े भाइयों को पुलिस का मुखबिर होने की आरोप लगाते हुए खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दिया था। और अब मुरसुलनाप के जंगल में बैठक बुलाकर उनके परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया । पीड़ित युवक ने बताया कि सरकार से यह उम्मीद लेकर जिला मुख्यालय में आएं हैं की सरकार ने पीड़ित परिवार की पुनरवास में सहायता करेगी । रैनु ने बताया कि उसने अपने साथ कुछ बर्तन, कपड़ा और चावल लेकर आए हैं । और धान, कुटकी, बैल, सूवर, बकरी, मुर्गी और खेती से जुड़ी सभी हथियार घर में ही छोड़ दिया है । उन्होंने पुनर्वास के लिए सरकार से मदद मांगी है ।

 

News संपादक की कलम ✍️ से …..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button