टॉप न्यूज़

मानपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहगांव की कोतरी नदी से किया जा रहा है रेत का अवैध उत्खनन

 THE QUESTION NEWS 

 

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के मानपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहगांव के कोतरी नदी से किया जा रहा रेत का अवैध उत्खनन । ग्राम कहगाव और ग्राम नेडगांव के कोतरी नदी से रेत का अवैध उत्खनन बहुत अधिक मात्रा में हो रहा है । जिसकी जानकारी मानपुर के SDM अमित नाथ योगी जी और तहसीलदार रीमाठाकुर को फोनकॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से दे दी गई थी । लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई । जिससे रेत माफियाओं ने बेलगाम होकर रोजाना सैकड़ों माजदा रेत का परिवाहन बिना TP के किए जा रहा है । जो की अवैध और गैर कानूनी है । लेकिन जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने आंख बंद करके बैठी है या बिना किसी कानूनी तौर रेत माफियाओं को छूट दे दी है, ?  यह एक गंभीर विषय बना हुआ है । स्थिति ऐसी हो गई है कि अवैध उत्खनन के दौरान ग्रामसभा प्रस्ताव और TP पूछने पर जवाब दिया गया की मेरे पास कुछ नहीं है जिसको जो करना हो कर दो  ! यहां तक कि उसने अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ में नहीं रखा था  । ऐसी स्थिति केवल और केवल विभागीय अधिकारियों की निकम्मी और लापरवाही के कारण ही हो सकती है । रेत माफियाओं का ऐसा बरताव और उनके बयान से एक सवाल सीधा ग्राम सभा प्रमुख पर भी उठता है कि बिना ग्राम सभा प्रस्ताव के रेत कारोबारियों को छूट दे दी है क्या ? या फिर ग्राम सभा संपत्ति का दोहन करने में भी उनका या उनके अपनो का ही हाथ हो सकती है । जिसके कारण ग्राम सभा सम्पत्ति का संरक्षण करने में स्वयं ग्राम सभा के प्रमुख ही असमर्थ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button