दुनिया

Watch: जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी की उठती लहरें, देखें खौफ के बीच कैसे लोगों ने बचाई अपनी जान

Japan Earthquake:

Japan Earthquake Viral Video: जापान में तेज भूकंप के झटकों से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं भूकंप के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो वायरल हो रहा है

Japan Earthquake: जापान में सोमवार (1 जनवरी) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई. जापान में भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठ रही हैं. भूकंप सेंट्रल जापान के इलाक़ों में महसूस किया गया है. .भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:10 बजे इशिकावा प्रान्त के नोटो क्षेत्र में आया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, खतरे को देखते हुए ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों से फौरन इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा गया है. इन लोगों से किसी ऊंची जगहों पर जाने के लिए बोला गया है. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है.

सुनामी की वायरल हो रही वीडियो 

इस बीच सोशल मीडिया पर सुनामी की पहली लहर की वीडियो वायरल हो रही है, जो बेहद ही भयावह हैं. इसके साथ ही जापान में आये भीषण भूकंप का भी वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button